पटना

पटना: सीएम की समाज सुधार अभियान कल से


जीविका दीदीयों से मुख्यमंत्री करेंगे सीधी बात

(आज समाचार सेवा)

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाज सुधार अभियान बुधवार से शुरू हो जायेगी। इससे पूर्व २१ जनवरी को बाल्मिकीनगर के बीटीएस में नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होगी। अभियान का पहला चरण पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण होगा। १२ दिनों की यात्रा में कई अहम मुद्दों पर जीविका दीदीयों एवं आम लोगों से मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। अभियान में पूर्ण नशाबंदी पर चर्चा होगी ही साथ में दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, विधि व्यवस्था, सतत जीविकोपार्जन,  हर घर नल का जल, घर तक पक्की गलील् नलियां, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-२ तथा धान अधिप्राप्ति पर भी अधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ विमर्श होगा।

मंत्रिमंडल सचिवालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार २२ दिसंबर को मोतिहारी में आम सभा होगी। वहां सभा से पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के लोग जुड़ेंगे। २४ दिसंबर को गोपालगंज में सभा होगी। वहां सीवान, सारण व गोपालगंज, २७ दिसंबर को सासाराम में सभा होगी। वहां भोजपुर, रोहतास, बक्सर एवं कैमूर के लोग जुड़ेंगे। २९ दिसंबर को मुजफ्फरपुर में सभा होगी। जहां मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर एवं वैशाली, ३० दिसंबर को समस्तीपुर में सभा होगी। वहां समस्तीपुर, दरभंगा, एवं मधुबनी के लोग जुड़ेंगे। चार जनवरी को गया में सभा तथा गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, एवं औरंगाबाद, छह जनवरी को बेगूसराय में सभा तथा बेगूसराय एवं खगडिय़ा के लोग जुड़ेंगे।

आठ जनवरी को जमुई में सभा होगी तथा वहां जमुई, लखीसराश् शेखपुरा एवं मुंगेर, के लोग जुड़ेंगे। ११ जनवरी को पूर्णिया में सभा होगी। वहां पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज, १२ जनवरी को मधेपुरा में सभा होगी। वहां सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल, १३ जनवरी को भागलपुर में सभा, तथा वहां भागलपुर एवं बांका तथा १५ जनवरी को पटना में सभा होगी तथा यहां पटना एवं नालंदा के लोग सीधा संवाद से जुड़ेंगे।