पटना

पटना हाईकोर्ट में कामकाज आज से वर्चुअल


पटना (विधि सं.)। पटना हाईकोर्ट के सक्षम प्राधिकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी ६ अप्रैल से १७ अप्रेल तक कोर्ट में कामकाज पूर्णरूप से वर्चुअल मोड में लिया जायेगा। ऐसा निर्णय भारत व राज्य सरकारों द्वारा जारी किये गये नये गाइडलाइंस व हाल में कोरोना पॉजीटिव मामलों को देखते हुए लिया गया है।

इसकी वजह से दिनांक ५ अप्रैल को कॉज लिस्ट में प्रकाशित नोटिस नंबर III (मार्च/२१), IV (मार्च/२१) व VI (मार्च/२१) अगले आदेश तक स्थगित रहेगा। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार महानिबंधक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार बगैर अधिकार के पटना हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश पर सख्त रोक रहेगा।