पटना

पटना: 30 हजार सेकेंडरी-प्लसटू शिक्षकों की बहाली का बदला शिड्यूल


कोर्ट के आदेश के अनुपालन में संशोधित शिड्यूल जारी

      • 18 से पड़ेंगे आवेदन, छह दिसंबर को जारी होगी अंतिम मेधा सूची
      • उसके बाद बटेंगे काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र
      • पहले आवेदन दे चुके अभ्यर्थी दुबारा नहीं देंगे एप्लिकेशन

 (आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में छठे चरण के तहत 30,020 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की होने वाली नियुक्ति का शिड्यूल बदल गया है। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शिक्षा विभाग ने संशोधित शिड्यूल जारी किया है।

पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र में भी प्रतिष्ठा होने पर सामाजिक विज्ञान विषय के लिए पांच अंक जोड़ने का निर्णय छठे चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई के तहत लिया गया है। इसे लेकर पहले से निर्मित मेधा सूची में संशोधन की आवश्यकता पड़ी। इसके साथ ही एसटीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनके द्वारा 26 सितंबर, 2019 तक नियुक्ति संबंधी सभी अहर्ता धारित करते हों, वे संशोधित शिड्यूल के तहत आवेदन देने के पात्र होंगे।

साथ ही, एसटीईटी, 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी, जो बीएड सत्र 2016-18 तक में नामांकित और उत्तीर्ण होंगे तथा जिनका परीक्षाफल 26 सितंबर, 2019 तक प्रकाशित है, वे भी संशोधित शिड्यूल के तहत आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन दिये गये हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

संशोधित शिड्यूल के मुताबिक जिलों द्वारा नियोजन इकाईवार 30 जून, 2019 तक उपलब्ध रिक्त पदों एवं आवश्यक अतिरिक्त पदों की गणना दो अगस्त तक कि जायेगी।  30 जून, 2019 तक उपलब्ध रिक्त पदों के सापेक्ष विषयवार रोस्टर पंजी चार अगस्त तक तैयार होगी। क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर पर रोस्टर क्लियरेंस 10 अगस्त तक होगा। जिला द्वारा कोटिवार विषयवार रिक्ति की सूचना नियोजन इकाई को 13 अगस्त तक उपलब्ध करायी जायेगी। नियोजन इकाई द्वारा कोटिवार विषयवार रिक्ति की सूचना का प्रकाशन 17 अगस्त तक किया जायेगा।

संशोधित शिड्यूल के तहत 18 अगस्त से 17 सितंबर तक आवेदन लिए जायेंगे। 18 सितंबर से 29 सितंबर तक औपबंधिक मेधा सूची की तैयारी होगी। पांच अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन होगा। आठ अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित होगी। इस पर 11 अक्टूबर से तीन नवंबर तक आपत्ति ली जायेगी। 19 नवंबर तक आपत्तियों का निराकरण होगा। 22 नवंबर तक मेधा सूची प्रकाशित होगी। 25 नवंबर को नगर निगम के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान (जांच) होगा।

26 नवंबर को जिला स्तर पर कैम्प कर नगर परिषद के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान (जांच) होगा। 27 नवंबर को जिला स्तर पर कैम्प करके नगर पंचायत के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान (जांच) होगा। 29 नवंबर को जिला परिषद के लिए मेधा सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान (जांच) होगा। उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र के मिलान (जांच) के आधार पर तैयार अंतिम मेधा सूची का जिला परिषद-शहरी निकाय द्वारा अनुमोदन दो दिसंबर तक होगा।

नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची का सार्वजनीकरण छह दिसंबर तक किया जायेगा। अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा विद्यालयवार एवं विषयवार रिक्ति का जिले के एनआईसी वेबसाइट पर 10 दिसंबर तक प्रकाशन होगा। उसके बाद जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि तय होगी।