Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पटाखे की डिलीवरी कर रहा था Delhi Metro का कर्मचारी, घर पर जमा कर रखी थी बड़ी खेप


पूर्वी दिल्ली। मेट्रो का एक कर्मचारी राजधानी दिल्ली में पटाखे की अवैध डिलीवरी करते पाया गया है। जिले के मंडावली थाना पुलिस ने पटाखे की डिलीवरी करने वाले मेट्रो के एक अस्थायी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिव्यांशु के तौर पर हुई है। पुलिस ने इसके घर से 20.900 किलो पटाखे बरामद किए हैं। मंडावली थाना पुलिस ने सरकारी आदेश के उल्लंघन और विस्फोटक पदार्थ बेचने की धारा में प्राथमिकी दर्कीज  है।

जिला पुलिस पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मंडावली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पांडव नगर इलाके में एक शख्स चोरी छिपे पटाखे बेच रहा है। हेड कांस्टेबल योगेश, मनोज और कांस्टेबल अनिता की एक टीम बनाई गई। टीम ने एक घर पर छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया।

जल्द अमीर बनना चाहता था आरोपी

आरोपी के घर से पुलिस को पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मेट्रो में अस्थायी कर्मचारी है और जल्द रुपये कमाने के लिए वह अधिक कीमत पर पटाखे भी बेच रहा था। वह गाजियाबाद और गुरुग्राम से पटाखे खरीदकर लाता था और दिल्ली में ग्राहकों की मांग के अनुसार डिलीवरी करता था।