News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

पठानकोट रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, फिर लिया नवां पंजाब बनाने का संकल्‍प


पठानकोट, । Live PM Modi Rally: यहां भाजपा गठबंधन की रैली शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रैली में पहुंच  गए हैं। उन्‍होंंने नवां पंजाब के नारे के संकल्‍प के साथ अपना भाषण शुरू किया। उन्‍हाेंने संत रविदास जयंती पर लाेगों को बधाई दी। उन्‍हाेंने कहा कि उनकी सरकार संत रविदास जी के बताए राह पर चल रही है। उन्‍होंने संत रविदास के एक दोहे का जिक्र भी उन्‍होंने किया। उन्‍होंने पठानकोट से जुड़ी अपनी यादों की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि माझा की इस धरती ने मां जैसा प्‍यार व स्‍नेह दिया।

उन्‍होंंने कहा कि देश और अन्‍य राज्‍यों में सेवा का जिस तरह से अवसर दिया वैसा पंजाब में नहीं मिला। आप से विनती करता हूं कि मुझे पूरी तरह से पांच साल सेवा करने का इस बार मौका दें। उन्‍होंने लोगों ने पंजाबी में भी राज्‍य के विकास व उज्‍ज्‍वल भविष्‍य का भरोसा दिलाया।

मोदी ने कहा कि  माझा इलाके में कहा जाता है कि जैसे जैसे शरीर को मिट्टी लगेगी कद भी बढ़ेगा।  कोई कड़वी बात बताऊं तो बुरा तो नहीं लगेगा ना, जिस तरह से मुझे और भाजपा को हिंदुस्तान के अनेक राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला वैसा अवसर मुझे पंजाब की सेवा करने का नहीं मिला।  पहले भी हम यहां एक छोटे पार्टनर के रूप में काम करते थे। पंजाब की शांति के लिए हमने अपनी पार्टी का नुकसान कर लिया।  मुझे 5 साल पंजाब की सेवा करने का मौका दीजिए मैं आपको भरोसा देता हूं किसानी, व्यापार, इंडस्ट्री को लाभदायक बनाया। गरीबों को उनके हक दिए जाएंगे पंजाब को चढ़दी कला में रखा जाएगा जनता जब भाजपा को मौका देती है तो ना जनता हमारा हाथ छोड़ती है और ना हम जनता की सेवा करने का मौका छोड़ते हैं।

इससे पहले उनको तलवार भेंट कर सम्‍मानित किया गया। रैली के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। रैली में प्रधानमंत्री मोदी के 12 बजे पहुंचने की संभावना थी,लेकिन इसमेंं अभी थोड़ी देरी हुई ।

इससे पहले अभी रैली के मंच पर भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त) के नेताओं ने  संबोधित किया। रैली मेंं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी पहुंचे हैं और भाजपा के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी मंच पर मौजूद हैं रैली में मंच दिनेश बब्बू, पंजाब भाजपा प्रधान अश्विनी शर्मा, भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना, विजय शर्मा, नरेंद्र सिंह रैना, राणा रघुनाथ सिंह,  श्‍वेत मलिक, नरेश शेखर, जंगीलाल लाल महाजन और मोना जायसवाल भी मौजूद हैं। रैली में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतीक्षा हो रही है। रैली को भोआ से भाजपा प्रत्याशी सीमा कुमारी, सुजानपुर से प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू  ने भी संबोधित किया है।

रैली के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम, रैली में पहुंंचे लोगों में उत्‍साह     

पंजाब विधानसभा चुनाव में आज का दिन काफी गहमागहमी वाला होगा। राज्‍य में मतदान से चार दिन पहले आज चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी  फिराेजपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इससे पहले जालंधर में चुनावी रैली कर चुके हैं।

पठानकोट में पीएम नरेन्‍द्र मोदी की रैली के लिए बनाया गया मंंच।  (जागरण)

पीएम मोदी दोपहर 12 बजे पठानकोट में संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रैली स्‍थल और आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था है। रैली स्‍थल और शहर के अन्‍य स्‍थानों पर चप्‍पे- चप्‍पे पर पुलिस व अ‍र्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं।  रैली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था 50 किलोमीटर पहले से ही कड़ी कर दी है। पठानकोट को जाने वाले हाईवे पर बड़ी तलाशी के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है।  मुकेरिया से सभी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

रैली स्थल को जाने वाले सभी नाको पर भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है। किसी भी चार पहिया वाहन को जाने नही दिया जा रहा। नाकों पर डीएसपी रैंक के अधिकारियों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है। बसों से आने वालों के लिए अलग रास्ता व पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश के विभिन जिलों से 5 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा बीएसएफ की एक कंपनी के जवान भी अपनी ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं अमित शाह फिरोजपुर में शाम चार बजे जनसभा करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी बठिंडा, कपूरथला, फगवाड़ा व जालंधर पश्चिमी में रैलियां करेंगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बठिंडा व भदौड़ में प्रचार करेंगे और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जालंधर में रोड शो करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से पठानकोट-जालंधर-जम्मू हाईवे से सटे भरोली कलां गांव में स्थित 21 सब एरिया ग्राउंड में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

रैली के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से पठानकोट एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे और वहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। उनकी रैली के लिए 40 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री के पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद से लेकर प्रधानमंत्री की रवानगी तक जालंधर हाईवे पर ट्रैफिक को बंद किया जा सकता है।