भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने काशी क्षेत्र के सभी संगठनात्मक १६ जिलों में जिले में पार्टी की योजनाओं व कार्यक्रमो की मानिटरिंग के लिए क्षेत्र पदाधिकारियो को जिम्मेदारी सौपी है। क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव के अनुसार क्षेत्र उपाध्यक्ष कमलेश कुमार को वाराणसी महानगर, क्षेत्र मंत्री श्रीमती बबिता तिवारी को वाराणसी जिला, क्षेत्र मंत्री गुलाब पासी को चंदौली, क्षेत्र मंत्री अशोक तिवारी को गाजीपुर, क्षेत्र मंत्री राजेश राजभर को मिर्जापुर, क्षेत्र उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव को भदोही, क्षेत्र मंत्री सुदामा पटेल को सोनभद्र, क्षेत्र उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज कुशवाहा को जौनपुर, क्षेत्र उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल को मछली शहर, क्षेत्र मंत्री मोहितोष नारायण सिंह को सुल्तानपुर, क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता को अमेठी, क्षेत्र उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल को प्रयागराज महानगर व यमुनापार, क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू को गंगापार, क्षेत्र मंत्री आशीष सिंह बघेल को प्रतापगढ़, क्षेत्र उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान को कौशाम्बी का एवं क्षेत्र मंत्री राकेश शर्मा को कार्यालय का मॉनिटरिंग प्रमुख बनाया गया है।