आजमगढ़। परदेश से कमा कर लौटे पति ने रविवार की रात अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। हत्यारोपी पति बीती रात मुंबई से घर लौटा था। बताया जा रहा है कि घर में पड़े कुदाल की बेंत से उसने पत्नी के चेहरे और सिर पर इतने वार किए कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर-शराबा सुन पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चकमाधव रामपुर गांव में रविवार की शाम मुंबई से कमाकर लौटे चंद्रदेव राजभर का घर पहुंचने पर किसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हो गया। आक्रोशित चंद्रदेव ने घर में पड़े कुदाल की बेंत से पत्नी उषा देवी 35 के चेहरे और सिर पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि पत्नी का अंगूठा कट गया था जिसकी वजह से वह करीब चार महीने से खाना नहीं बना रही थी। इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ। आरोपी चंद्रदेव मुंबई में रहकर फर्नीचर का काम करता है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह ने बताया कि बीती रात डायल 112 पर एक महिला की हत्या किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। जांच के दौरान यह पता चला कि पति पत्नी के विवाद में पति ने कुदाल की बेंत से मारकर पत्नी की हत्या कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।