News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

पश्चिम बंगाल रैली से राहुल गांधी बोले- BJP असम और तमिलनाडु की तरह इस राज्य को कर देगी बर्बाद


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जोरदार तरीके से प्रचार कर वोट की अपील की जा रही है तो वहीं एक दूसरे के ऊपर जमकर जुबानी हमले भी किए जा रहे हैं. बुधवार को पही रैली करने बंगाल पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य की सत्ता में आएगी तो वे इस बर्बाद कर देगी.

राहुल का बीजेपी पर हमला

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा- “भारतीय जनता पार्टी के बाद घृणा और हिंसा के अलावे देने के लिए और कुछ नहीं है.” उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आगे कहा- “बीजेपी पश्चिम बंगाल का विभाजन और इसको बर्बाद कर देना चाहती हैं, जैसा वे असम और तमिलनाडु में कर रहे हैं.”

17 अप्रैल को पाचंवें दौर की वोटिंग

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों के लिए आठ चरणों वोटिंग हो रही है. अब तक चार दौर की वोटिंग खत्म हो चुकी है. पांचवें चरण के लिए बंगाल में वोटिंग 17 अप्रैल को होगी. जबकि, वोटों की गिनता 2 मई को की जाएगी.

यहां के चुनावी मैदान में एक तरफ जहां बीजेपी उतरी है तो वहीं दूसरी तरफ टीएमसी, जबकि, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ फुरफुरा शरीफ की ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट का गबंधन है. तो वहीं एआईएमआईएम इस मुकाबले में उतरकर लड़ाई को रोमांचक बना दिया है.