पटना

पहले दिन नालंदा के 3920 युवाओं ने लिया कोविड वैक्सीन


जिले के 234288 लोगों ने पहला तथा 54832 लोग ले चुके हैं सेकेंड डोज का वैक्सीन

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में चौथे चरण का कोविड वैक्सिनेशन शुरू हो गया। रविवार से 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया। पहले दिन जिले में 3920 युवाओं ने कोविड वैक्सीन लगाया। इसके लिए निबंधन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी और 4700 लोगों को वैक्सीन देने के लिए स्पेश दिया गया था और इतने लोगों ने निबंधन भी करा लिया, लेकिन 3920 लोग ही विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। कई ऐसे लोगों ने भी निबंधन कराया था जो जिले से बाहर थे और लॉकडाउन की वजह से आ नहीं सके। कल भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

रविवार को जिले में कुल 5080 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया, जिसमें 3920 युवाओं के अलावे 1160 अन्य लोग शामिल थे। जिले में अभी 800 भाईल वैक्सीन का स्टॉक है यानि की आठ हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जा सकता है।

नालंदा जिले में कोविड वैक्सीनेशन की लगातार रफ़्तार बढ़ायी जा रही है। जिले के 2 लाख 34 हजार 288 लोगों ने पहला डोज वैक्सीन लिया है, जबकि 54832 लोगों ने दूसरा डोज वैक्सीन ले लिया है। इनमें से 3920 लोग 18 वर्ष से अधिक उम्र के, 509 लोग 45 वर्ष से अधिक उम्र के, 595 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग थे, जबकि आठ हेल्थ वर्कर तथा 48 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल थे।

बताते चले कि इसमें से 17088 हेल्थ वर्करों में से 14521 ने पहला तथा 11613 ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया, जबकि 14504 फ्रंटलाइन वारियर्स में से 13783 ने पहला तथा 7720 ने दूसरा डोज वैक्सीन लिया है। 45 से 60 आयु वर्ग के वैसे लोग जिन्होंने एक मार्च से वैक्सीन लेना शुरू किया था उनमें 76988 ने पहला तथा 9905 लोगों ने दूसरा डोज लिया, जबकि इसी आयु वर्ग के 01 अप्रैल के बाद 76988 लोगों ने वैक्सीन लिया है। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 28 हजार 975 लोगों ने पहला तथा 25594 लोगों ने दूसरा वैक्सीन लिया है। वैसे लोग जो पहला वैक्सीन ले चुके है और 42 दिन बीतने के बाद भी दूसरा डोज नहीं लिये है उनका दूसरा डोज कैंसिल कर दिया गया है।