Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पाकिस्तान को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की दो-टूक, कहा- बंदूकें शांत हों तभी हो सकती है बातचीत


नई दिल्ली, । केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को साफ किया कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी हो सकती है जब बंदूकें शांत हों और गोलियों की आवाज न सुनाई दे। यहां एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान से बातचीत की मांग करने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा।

महबूबा मुफ्ती ने दिया था यह बयान

महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा था कि भाजपा नीत केंद्र सरकार पाकिस्तान से बातचीत करे। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि सरकार अपने देश के लोगों से बात करे कि विदेशी लोगों से।

राउत ने भी महबूबा पर की टिप्पणी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने कहा था कि जब तक कश्मीर का मुद्दा हल नहीं होता, शांति नहीं आ सकती। इसलिए जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के लोगों से बातचीत होनी चाहिए। महबूबा के इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पीडीपी प्रमुख इस प्रकार की टिप्पणी कर सकती हैं क्योंकि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में उनके दल के साथ सरकार बनाकर उनके जैसे लोगों को ताकत प्रदान की है।