Latest News खेल

पाकिस्तान दौरे के लिए खुद को तैयार कर रहा है ये गेंदबाज


नई दिल्ली, । आस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी गेंदबाजी को लेकर खास तैयारी की है। कमिंस के लिए कप्तान के तौर पर यह पहला बाहरी दौरा है और इसलिए उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है। इसके लिए उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया है। कमिंस ने अपने रिवर्स स्विंग पर काम किया है और उनको लगता है कि पाकिस्तान दौरे पर यह काफी प्रभावशाली साबित होगा।

हालांकि एशेज सीरीज के दौरान आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी और मददगार पिच के दम पर 5 बार 70 ओवर के अंदर उन्हें आउट किया था। हालांकि पाकिस्तान में परिस्थितियां अलग होंगी और इसलिए कमिंस अपने आप को खास तरह से तैयार कर रहे हैं।

आस्ट्रेलिया को मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 4 मार्च से होगी। कमिंस अपने नए प्रयोग को लेकर खासे उत्साहित हैं।