News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय चौकियों को बनाया गया निशाना


  • पाकिस्तान ने एलओसी पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान और भारत दोनों की तरफ से फायरिंग हो रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के अनरिया सेक्टर में बुधवार को बीएसएफ की चौकियों को पाकिस्तान ने निशाना बनाया। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

यूएन महासभा के अध्यक्ष के बयान की भारत ने की कड़ी निंदा

जबकि वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर मामले पर पाकिस्तान की तरफदारी करने के बाद भारत के निशाने पर आए संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर के बयान की सरकार ने कड़ी निंदा की है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि अफसोसजनक है कि वोल्कन बोज्किर के बयान को संदर्भ से हटकर देखा गया। अभी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष बंग्लादेश और पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे। पाकिस्तान में एक सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में दृढ़ता से लाना पाकिस्तान का दायित्व है।