Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Squid Game दिखाई तो मिली मौत की सजा,


नई दिल्ली, । नेटफ्लिक्स के इतिहास में अब तक की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज स्क्विड गेम को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इस सीरीज के फैंस को ये खबर सुनकर झटका लग सकता है। खबर इतनी खौफनाक और शॉकिंग है कि इसके चलते कोरियन लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। दरअसल, स्क्विड गेम की कॉपीज बांटने के आरोप में एक शख्स को मौत की सजा सुनाई गई है।

स्क्विड गेम देखा तो मिली ये सजा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आरोपी ने स्मगलर ने चीन में शो की एक कॉपी हासिल कर ली थी, जिसे वो वापस नार्थ में कोरिया लेकर आ गया था। खबर के अनुसार इस आरोपी ने स्क्विड गेम शो की कॉपियां यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर बेची हैं। जिसके बाद कोर्ट ने इस स्मगलर आरोपी को मौत की सजा सुना दी गई है। आपको बता दें कि साउथ कोरिया में बनीं फिल्में और वेब सीरिज नॉर्थ कोरिया में पूरी तरह से बैन है।