Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में आए भूकंप में 20 की मौत, 300 से अधिक घायल


प्रांतीय गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने कहा कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में गुरुवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके आने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई 300 से अधिक लोग घायल हो गए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री मीर जियाउल्लाह लैंगोव ने मीडिया को बताया कि भूकंप से प्रभावित प्रांत के सभी जिलों में बचाव प्रयासों स्वास्थ्य सेवाओं की सहायता के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है।

लैंगोव ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को प्रांतीय राजधानी क्वेटा सहित अन्य शहरों में स्थानांतरित करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर भेजे जा रहे हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, 5.9-तीव्रता का भूकंप सुबह 3.01 बजे आया, जिसकी गहराई 15 किमी थी केंद्र हरनाई जिले के पास था।

झटके क्वेटा, मस्तुंग, मुस्लिम बाग, किला सैफुल्ला, सिबी पिशिन में भी महसूस किए गए।

बलूचिस्तान में प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक नसीर नासर ने कहा कि प्रांत के हरनाई जिले से हताहतों की सूचना मिली है जहां झटके आने के बाद घर गिर गए।