पटना

पीएमसीएच एवं आईजीआइएमएस में पांच-पांच डॉक्टर संक्रमित


24 घंटे में एम्स के 72 स्टाफ पॉजीटिव

पटना (आससे)। पटना जिले के पीएमसीएच एवं आईजीआइएमएस में लगातार चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो रहे है। गुरूवार को पीएमसीएच में पांच डॉक्टर एवं आईजीआइएमएस में पांच डॉक्टस एवं पांच नर्सिग स्टाफ संक्रमित हुए है। पीएमसीएच के प्राचार्य डा.विधापति चौधरी ने बताया कि गुरूवार को माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 975 सैंपल की जांच हुई। जिसमें 46 लोगों का कोरोना संक्रमित की पहचान की गयी। इनमें से अस्पताल के पांच डॉक्टर भी संक्रमित हुए है। डॉक्टर संक्रमित होने वालों में डा. अश्विनी, ड. कमलेश कुमार, डा. संजीव कुमार, डा. अतुल वर्मा एवं डा.प्रभात कुमार द्विवेदी है।

उन्होंने बताया कि तीन कोरोना के मरीज कोरोना वार्ड में भर्ती हुए है। इसके साथ ही दो मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गये। कोरोना वार्ड में कुल 7 मरीज भर्ती है। सभी का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मरीज चिकित्सकों की निगरानी में है। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने बताया कि गुरूवार को पांच डॉक्टर एवं पांच नर्सिग स्टाफ संक्रमित हुए है। संक्रमित होने वालों में डा. रंजीत राणा, डा. फैज आलम, डा. शुभम कुमार, डा. संतोष कुमार एवं डा. सुमन कुमार चौधरी है।

24 घंटे में एम्स के 72 स्टाफ पॉजीटिव

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स के 607 स्टाफ को कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया है। पटना एम्स नोडल कोरोना ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पिछले 24 घंटों में एम्स के 72 स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिनमे 2 फैकल्टी सहित 15 डॉक्टर शामिल हैं। 12 रेजिडेंट और एक इंटर्न के साथ ही 37 नर्सेस भी पॉजिटिव पाई गई। पटना एम्स में अब तक 607 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिनमे 53 सीनियर रेजिडेंट, 101 जूनियर रेजिडेंट,20 इंटर्न, 313 नर्स, 45 टेक्निकल स्टाफ, 24 सेक्रेटेरिएट स्टाफ, 23 अटेंडेंट एवं 15 हाउसकीपिंग स्टाफ शामिल है।