पटना

पीएमसीएच ने मनाया 96वां स्थापना दिवस


जब तक जीवित हूं तबतक आपके मान-सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा : मंगल पाण्डेय

पटना (आससे)। पीएमसीएच ने गुरूवार को अपना ९६वॉ स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान कोविड-१९ के प्रोटोकॉल का ध्यान भी रखा गया। स्थापना दिवस का विधिवत शुभारंभ पद्मश्री पूर्व स्वास्थ मंत्री भारत सरकार सी.पी.ठाकुर,स्वास्थ मंत्री बिहार सरकार मंगल पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर एलमुनी पीएमसीएच एसोसिएशन अध्यक्ष डा.सत्यजीत कुमार सिंह,पद्मश्री सी.पी.ठाकुर, स्वास्थमंत्री मंगल पाण्डेय, अध्यक्ष आईएमए सहजानंद प्रसाद सिंह,सिविल सर्जन सह सीएमओ डा.विभा कुमारी,अध्यक्ष सह एचओडी सर्जरी डा.इन्दू शेखर ठाकुर,प्रोफेसर एंड वरीय इडोक्रिनोलॉजी डा. सुरेन्द्र कुमार और अध्यक्ष आईएमए बिहार डा. अमरकांत झा अमर को प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

श्री पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोग हमारे पीछे लगे है जानते ही होगे लेकिन मै अपने स्वास्थकर्मियो और मरीजों के लिए काम करता रहूगा। कोरोना काल मे जिस तरह हमने कोरोना सक्रमण को रोकन का काम किया है उस मॉडल को दूसरे देश वाले हमारे मॉडल को अपना रहे है।

कोरोना के दौरान हमने कई स्वास्थकर्मियो और पारा मेडिकलकर्मियो को खोया है जिन्होने अपने जान पर खेलकर कोरोना सक्रमणित मरीजों की देखभाल की थी। मैं उनको सैलूट करता हूँ। उन्होने कहा कि पीएमसीएच के सभी कर्मचारियो ने कोरोना काल मे पूरे देश मे एक उदाहरण के रूप मे उभरा है और यह सब आपलोगो के कारण हो सका है। लेकिन कुछ लोग हमारे चिकित्सको ओैर अन्य कर्मचारियो के मनोबल को गिराने मे लगे है। पीएमसीएच की छवि को खराब करने में लगे है। मै आपलोगो से वादा करता हूँ की आपलोगो का मनोबल गिरने नही दूगा। जबतक मै जीवित हूँ तबतक आपके मान सम्मान पर आंच आने नही दूगा।

इस मौके पर पद्मश्री सीपी ठाकुर ने पीएमासीएच के इतिहास पर प्रकाश डाला और कोरोना काल मे जिस तरह स्वास्थकर्मियो ने अपनी जान की बाजी लगाकर काम किया उसे बधाई दिया। वही प्राचार्य पीएमसीएच विद्यापति चौधरी ने भी आगत अतिथियो का स्वागत किया और पीएमसीएच मे किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान पीएमसीएच के विभिन्न चिकित्सकों ने भी स्थापना दिवस पर अपनी अपनी बाते रखी।

पोस्ट ग्रेजुएट सेक्शन १७ एलमुनी गोल्ड मेडल अवार्ड

गौरतलब है कि इस दौरान पोस्ट ग्रेजुएट सेक्शन १७ एलमुनी गोल्ड मेडल अवार्ड दिया गया जिसमे डा. प्रियंका राज, डा.पूनम सिह, डा. भाग्यमनी, डा. किशन कुमार ठाकुर, डा. सतोष कुमार सिंह, डा.पुष्पकल यादव, डा. रिचा, डा.सयूमया सिंह, डा.स्वेता कुमारी,  डा. शिवांगी रजन, डा. अमृता, डा. स्वाती सुरभी, डा. मसुराज अटल बिहारी मंडल और डाक्टर पुरूषोतम कुमार शामिल है।

पोस्ट ग्रेजुएट स्डडीज कें रूप में ३८ एलमुनी गोल्ड मेडल अवार्ड

तनुश्री शर्मा को टॉपर ऑफ पैथोलॉजी, माईक्रोबाइलॉजी और टॉपर ऑफ पैथोलॉजी सह माइक्रोबॉयोंलॉजी गल्र्स पीमएसीएच में तीन गोल्ड मेडल इसी प्रकार प्रजीता कुमार,सत्य प्रकाश नारायण,शबनम कुमारी,ईशान,रविना कुमारी भगत,दिवाकर कुमार ठाकुर,स्वपणिल प्रकाश, वर्तिका, जया सिंह, शान्तनु कु मार शाही, आकाक्षा निधि, नेहा आनंद, पियूष शरीनतरूण श्रीवास्तव, भाव्या, आशीष सिंह, किस्मत किशु और सिन्नी कुमारी।