लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योगी 2.0 सरकार में शपथ लेने के साथ एक्टिव हो गए हैं। ग्राम्य विकास मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे केशव मौर्य इन दिनों दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मां भारती की सेवा में समर्पित विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं व नौजवानों के भविष्य, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन में आत्मीय भेंट कर गांव एवं गरीब के विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।’
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गांव-गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं के लिए समर्पित सरकार में गृह व सहकारिता मंत्री, भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह से संसद भवन स्थित कार्यालय में आत्मीय भेंटकर आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया।’