Latest News खेल नयी दिल्ली

पीएम मोदी की ‘मन की बात’ से खिलाड़ी खुश, सरकार से मिल रहा पूरा समर्थन: किरण रिजिजू


  • नई दिल्ली, : टोक्यो ओलंपिक्स में अब एक महीने से कम का वक्त बचा है। इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ ‘मन की बात’ की। जिसमें सबसे पहले उन्होंने ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों का जिक्र किया। साथ ही उनका उत्साहवर्धन करते हुए इस बात की उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल लेकर लौटेंगे। पीएम मोदी की इस पहल पर अब केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उम्मीद जताई कि इससे खिलाड़ियों का हौसला और ज्यादा बढ़ेगा।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए रिजिजू ने कहा कि आज प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ सुनना दिल को छू लेने वाला था, क्योंकि पहली बार भारत में ऐसे प्रधानमंत्री बने हैं, जो खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप समर्थन कर रहे। इसके अलावा वो एथलिटों की भलाई के लिए हर विवरण को बारिकी से देख रहे हैं। पहले भी बहुत से प्रधानमंत्री हुए लेकिन ऐसा प्रोत्साहन पहले अकल्पनीय था। उन्होंने आगे कहा कि मैं समझता हूं कि खिलाड़ियों को जो सपोर्ट सिस्टम चाहिए वो पूरा इस वक्त भारत सरकार की तरफ से मिल रहा है। मेरी उम्मीद है कि ऐसे में प्रदर्शन अच्छा होगा। भारतीय खिलाड़ियों का स्टैंडर्ड पहले के मुकाबले काफी ऊंचा हुआ है, अब हम विश्व स्तर पर आ गए हैं।