News TOP STORIES नयी दिल्ली

पीएम मोदी के COVAXIN की डोज लेने पर आया भारत बायोटेक का बयान


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई। पीएम मोदी को जिस कोवैक्सिन को लगाया गया उसका निर्माण भारत बायोटेक ने किया है। इस मौके पर कंपनी ने कहा कि, ‘आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पीएम मोदी की उल्लेखनीय प्रतिबद्धता ने हमें प्रेरित और विनम्र बनाया। हां, हम सब मिलकर कोविड-19 से लड़ेंगे और विजयी बनेंगे।’

मालूम हो कि विपक्ष ने इस वैक्सीन को मंजूरी देने का विरोध जताया था। पीएम मोदी ने उसी वैक्सीन को लगवाकर विपक्षी पार्टियों का मुंह बंद कर दिया है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की वैक्सीन करार दिया था। सोमवार को कोराना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक लगवाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने एम्स में कोरोना की पहली खुराक ले ली है। उल्लेखनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में काम किया है। जो वैक्सीन के लिए पात्र हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो वैक्सीन जरूर लगवा लें।’

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है। और आज ही से यह वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए को-विन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप से पंजीकरण करना होगा।

भारत में अभी तक 1,43,01,266 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है, जिनमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता और फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। लेकिन सोमवार यानि आज से यह देश के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से ऊपर के उन लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी जो पहले से किसी बीमारी से ग्रसित हैं। वैक्सीन के दूसरे चरण में 27 मिलियन लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।