News TOP STORIES खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू से की बात,


  • टोक्यो ओलंपिक में भारत की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है. इस मौके पर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की है.

Mirabai Chanu Silver Medal: टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में भारत ने शानदार शुरुआत की है. भारत के लिए मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू में मीराबाई चानू ने 115 किलोग्राम का भार सफलतापूर्वक उठाया और वह भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुई. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत को ओलंपिक खेलों के इतिहास में दूसरा मेडल दिलाया है. वह भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.

मीराबाई चानू के इतिहास रचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने मीराबाई चानू से बात की और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतने पर बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी ने मीराबाई चानू को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं.