आजमगढ़। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गये। गिरफ्तार किए गये लोगों के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व चोरी के 08 अदद मोबाइल बरामद किए गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह कामयाबी मिली। ऐसी स्थिति में पुलिस ने दबोचे गए दोनों व्यक्तियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया। हुआ यह कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता को थाना कोतवाली क्षेत्र में लगातार मोबाइल चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली केके गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि हाफिजपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास दो व्यक्ति खड़े है। जिनके पास अबैध असलहा व चोरी के ढेर सारे मोबाइल हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये व्यक्ति किसी बडे अपराध को कारित करने के उद्देश्य से खड़े हैं। इस सूचना पर विश्वास कर कोतवाली पुलिस टीम जो हाफिजपुर चौराहे पर मौजूद थी कि हाफिजपुर विद्युत उपकेन्द्र की तरफ चल दिये। जैसे ही विद्युत उपकेन्द्र गेट के पास पहुचे तो उनमें एक व्यक्ति बोला कि अरे ये सब पुलिस वाले हैं मारो गोली नहीं तो पकड़ लेगें। इतने में पुलिस टीम पर उनमे से एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी। पुलिस टीम द्वारा घेरकर हाफिजपुर विद्युत उपकेन्द्र पर दोनो व्यक्तियो को हिरासत पुलिस में ले लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियो के पास से एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस तथा 08 अदद मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में निहाल पुत्र अब्बास निवासी ग्राम नौसारा थाना जीयनपुर व राजन उर्फ डल्लू गौड़ पुत्र अम्बिका प्रसाद गौड़ निवासी मुहल्ला एलवल थाना कोतवाली शामिल हैं।