आज़मगढ़

दुर्घटनामें आधा दर्जन जख्मी


फरिहां, आजमगढ़। सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने बचाव का बंदोबस्त करते हुए तत्काल घटना के बाबत मुकामी पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रेफर कर दिया गया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर पुलिस बूथ के सामने गुरूवार की देर रात कार और गैस लदी डीसीएम ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद डीसीएम पलट गयी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गैस सीएनजी डीसीएम गाड़ी का चालक सिद्दीक अंसारी उम्र 40 वर्ष पुत्र हुसैन अली निवासी कुशीनगर बस्ती से गैस खाली करके पुन: वाराणसी गैस भराने के लिए जा रहा था। वह जैसे ही फरिहा चौक पर पहुंचा कि सरायमीर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने डीसीएम के पिछले चक्के में जोरदार टक्कर मार दी जिससे डीसीएम का पिछला चारों चक्का टूट कर दूर बिखर गया और डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। डीसीएम चालक सिद्दीक अंसारी को काफी चोट आई। कार में सवार चार लोग जिसमें चालक परशुराम उम्र 40 वर्ष निवासी मऊ के साथ प्रिंस, अशोक व रोहित को भी काफी चोटें आई है।ं घायल अवस्था में पुलिस कार सवार चारों लोगों को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल भेज  दी।