वाराणसी

पुल की रेलिंग तोड़कर बस हवामें लटकी


लहरतारा पुल पर बड़ा हादसा होने से बचा, तीन यात्री चोटिल

प्रयागराज से वाराणसी आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ हवा में झूल गयी। यह हादसा शुक्रवार को अपराहृन मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा पुल पर हुआ। यह संयोग ही था कि बस पुल से नीचे नही गिरी। सभी यात्री बाल बाल बच गये लेकिन तीन लोगों को हलकी चोंटे आयी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुल पर लटकी बस को क्रेन की मदद से हटवाया। इस दौरान राहगीरों की भीड़ जुट गयी थी। वही कुछ नवयुवक इसका वीडियों भी बना रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से वाराणसी आ रही मिनी बस लहरतारा. कैंट फ्लाईओवर पर बस के अगले चक्के का एक्सल टूट गया जिसके चलते  बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोडऩे के बाद हवा में लटक गई। बस में सवार यात्री चीखने लगे। चालक सूर्य प्रताप ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी प्रकार आपात ब्रेक लगाया। यह नजारा देख अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मंडुवाडीह पुलिस भी पहुंच गयी और उधर से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन रोक दिया गया जिसके चलते कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उतपन्न हो गयी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। के्रन मंगाकर बस को सुरक्षित स्थान पर लाया गया। थोड़ी देर बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ। इस घटना में किसी तरह से चोटिल होने जैसी जानकारी नहीं मिली।