चकिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मगरौर पुल पर दोनों तरफ पुलिस की वाहन से घिरा देख बुधवार की भोर में तीन पशु तस्कर नदी में पुल से छलांग लगा दिया जिससे तीनों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि कोतवाली पुलिस को बुधवार की भोर में पशु तस्करी की सूचना मिली। मुखबिरों ने बताया कि मंगरौर पुल से तस्कर वाहन से पशु ले जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तस्करों को घेर लिया। अपने को घिरा देख तस्कर नदी में कूद गए। जहां उनकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगरौर पुल पर जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप लगेज वाहन में लदे 8 पशुओं को बरामद किया। इसमें एक पशु मृत पाया गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस नीचे नदी में पहुंची तो दो व्यक्ति मृत मिले। जिसमें एक व्यक्ति की सांस चल रही थी। जिसे पुलिस संयुक्त चिकित्सालय ले आई। जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई। मृतक पशु तस्करों की पहचान दीपक 28 पुत्र अज्ञात निवासी जौनपुर, बाढू 25 पुत्र रामविलास निवासी घुरहूपुर चकिया व चंद्रकेश पुत्र श्रीनिवास निवासी घुरहूपुर चकिया के रूप में हुई। इस बाबत आईजी जोन वाराणसी परिक्षेत्र अमित कुमार ने रात में ११२ नम्बर पर पुलिस को बीती रात सूचना आई की पुल पर गौवंश से लदी गाड़ी रुकी हुई है और पुल पर जाम लगा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि तीन आदमी नीचे गिरा है। जिसकी गहराई ७०-८० फीट है। यह सोचकर कूदे होंगे कि पानी है लेकिन वहां पानी कम था। गौवंश की गाड़ी मिली है। किन परिस्थितियों में ये गिरे और कहा से गौवंश ला रहे थे। सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है।