- खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी आज शाम उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शनिवार को देहरादून में उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया.
Pushkar Singh Dhami Oath: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. पुष्कर सिंह धामी अभी से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देहरादून में शनिवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होने के बाद पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान उनके साथ कई विधायक भी मौजूद रहे. पुष्कर सिंह राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे.
खटीमा से दो बार विधायक
पुष्कर सिंह धामी खटीमा से दो बार विधायक रह चुके हैं. पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ था. वो बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. कॉलेज के दिनों में ही ABVP से जुड़े. धामी की युवाओं में उनकी बेहतर पकड़ है.
“हर चुनौती को करेंगे पार”
शनिवार को उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है. जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे.” उन्होंने ये भी कहा था कि ”सभी के सहयोग से वो न केवल हर चुनौती को पार करेंगे बल्कि अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा है जिसके लिए वो पूरे मन से काम करेंगे.” इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद भी किया था.