वाराणसी

पूर्व प्रधानमंत्री का आवास देख भावविभोर हुए राष्ट्रचिंतक


पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लालबहादुर शास्त्री की जीवन शैली और उनका चरित्र हमेशा से ही लोगों को प्रभावित करता रहा है और यही वजह है कि दुनिया के हर कोने में उनसे प्रेरित लोगों की भरमार है। ऐसा ही हुआ गुरुवार को जब राष्टïचिंतक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठï उनके आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने पंडित जी के अतीत के बारे में जाना और देखा कि वह साधारण से घर में सामान्य जीवन जीते थे। यह देख वह भावविभोर हो गये। उनके साथ भारतीय जनजागरण समिति के पदाधिकारियों का दल भी था और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री के पैतृक आवास, उनके रहन-सहन और उनकी सादगी के बारे में संस्था के सदस्यों ने उन्हें विस्तार से बताया। इस दौरान उनकी शिक्षा-दीक्षा और राजनीतिक जीवन, प्रधानमंत्री बनने तक के सफर और जनता के प्रति उनके असीम प्रेम के बारे में भी उन्हें अवगत कराया गया। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठï ने सभी बातें जानने के बाद कहा कि ऐसे लोग सदियों में विरले ही होते हैं और पंडित लालबहादुर शास्त्री की सादगी ही उनकी पहचान थी। वह हमेशा लोगों के लिये प्रेरणास्त्रोत रहेंगे। आश्वस्त किया कि वह अपना हर संभव सहयोग देंगे। उनके साथ संस्था के संरक्षक दीपक अस्थाना, अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, महासचिव मधुकर, सुमन जायसवाल, नीरज सिन्हा, आनंद, बबलू के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।