वाराणसी

एनडीआरएफ  कर्मियों का टीकाकरण शुरू


उत्तर प्रदेश में फ्रंटलाइन कर्मियों का टीकाकरण गुरुवार से शुरू हो गया है । इसी कड़ी में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ एनडीआरएफ के कार्मिकों का भी कोविड.१९ टीकाकरण शुरू हो गया है। चौकाघाट स्थित संकुल भवन में एनडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जिसमें सभी आपदा बचाव कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है जिसमे पिछले कल गुरुवार को ४२५ कार्मिकों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक लगाई गई है और कुल ८२१ कर्मियों को टीका लगाया जायेगा।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी के दिशा निर्देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण की पहली खुराक के २८ दिन बाद दूसरी खुराक दी जाएगी ।  वाहिनी कमान्डेंट कोशलेश राय ने पहले स्वयं टीका लगाया तत्पश्चात सभी कार्मिकों को इसके लिये प्रोत्साहित भी किया गया। एनडीआरएफ आपदा के समय बचाव एवं राहत कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है और कोविड .१९ के भीषण प्रकोप में भी राहत कार्यों में निरंतर कार्यरत रही। आने वाले  मानसून में बाढ़ के खतरों को देखते हुए एनडीआरएफ के कार्मिकों का टीकाकरण अति आवश्यक है ताकि बाढ़ बचाव एवं राहत कार्यों में जन मानस की सेवा में सुदृढ़ और प्रखर तरीके से अपने दायित्व को निभा सके ।