मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री को अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक बीती रात से ही स्थिति बिगड़ गई थी. उनको बुधवार सुबह ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे चली गया था. उसके बाद डॉक्टरों ने पूर्व मुख्यमंत्री को घर पर रखने की बजाय अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया.
बुद्धबाबू पहले से ही ‘क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज’ (फेफड़ों के कई रोग) हैं और कुछ चिकित्सकीय जांच कराने के लिए उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत थी. हालांकि उन्होंने शुरू में अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था. 19 मई को एक सूत्र ने कहा था, ‘ वह अस्पताल नहीं जाना चाहते. 18 मई की रात भी उनके ऑक्सीजन का स्तर 90 पर पहुंच गया था, जो चिकित्सकीय मदद के बाद ठीक हुआ.’