Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा एडिटर्स गिल्ड, उठाई जांच की मांग


  • नई दिल्ली, । एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पेगासस स्पाइवेयर स्कैंडल की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। गिल्ड ने अदालत से मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित करने की गुजारिश की है। यह भी चाहता है कि न्यायाधीश स्पाइवेयर अनुबंध पर सरकार से विवरण और लक्षित लोगों की सूची मांगें।

बता दें इस मामले में कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगी। पिछले महीने विदेशी मीडिया में खबर आई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कई विपक्षी राजनेता, पत्रकार और अन्य स्पाइवेयर के टॉरगेट पर थे। सॉफ्टवेयर विक्रेता एनएसओ के कहने के बाद सरकार दबाव में आ गई है कि उसके ग्राहक केवल “जांच की गई” सरकारें और उनकी एजेंसियां ​​​​हैं।

इससे पहले, वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार, सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटास और अधिवक्ता एमएल शर्मा भी चाहते थे कि अदालत सरकार से यह बताए कि क्या उसने स्पाइवेयर के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है या इसका इस्तेमाल प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह की निगरानी के लिए किया है।