- मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम अलग अलग बैंक एकाउंट में फ्रीज़ की है. इस रकम का सिलसिलेवार ब्यौरा जानिए
राज कुंद्रा जिस पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए है, इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम अलग अलग बैंक एकाउंट में फ्रीज़ की है. इस रकम का सिलसिलेवार तरीके से ब्यौरा कुछ इस तरह है.
यसमिन खान उर्फ़ रोआ खान के HOTHIT ऍप्लिकेशन के एकाउंट में 34 लाख 90 हज़ार रुपए फ्रीज़ किए गए है.
दीपंकर खसंविसव उर्फ़ शान के दो अकाउंट से 1 लाख 20 हज़ार रुपए फ्रीज़ किए गए
गहना वशिस्ठ के तीन अकाउंट्स से क़रीब 37 लाख रुपए फ्रीज़ किए है.
उमेश कामत के दो बैंक अकाउंट्स से 6 हज़ार के क़रीब रुपए फ्रीज़ किए है
तनवीर हाशमी के दो बैंक अकाउंट्स से 6 लाख रुपए के क़रीब फ्रीज़ किया गया
अरविंद कुमार श्रीवास्तव के एकाउंट से करीब 1 करोड़ 81 लाख रुपये फ्रीज़ किये गए है.
हर्षिता श्रीवास्तव के कानपुर के एक बैंक एकाउंट में 2 करोड़ 32 लाख रुपये फ्रीज़ किये गए है.
नर्बदा श्रीवास्तव के भी कानपुर एक बैंक एकाउंट में 5 लाख 59 हजार रुपये फ्रीज़ किये गए है.
Fliz मूवीज़ OPC Pvt. Ltd. के भोपाल के बैंक एकाउंट में 30 लाख 87 हजार रुपये फ्रीज़ किये गए है.
Fliz मूवीज़ OPC Pvt. Ltd. के भोपाल के बैंक एकाउंट में फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर रखे 1 करोड़ 28 लाख रुपये फ्रीज़ किये गए है.