Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन राष्ट्रीय

प्रख्यात व्यंग्य चित्रकार सी जे येसुदासन का निधन


  • कोच्चि, प्रख्यात व्यंग्य चित्रकार सी जे येसुदासन का कोविड-19 के बाद की समस्याओं के कारण यहां एक निजी अस्पताल में बुधवार तड़के निधन हो गया। एर्नाकुलम प्रेस क्लब के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

येसुदासन एक हफ्ते पहले कोविड-19 से स्वस्थ हुए थे लेकिन उन्हें संक्रमण के बाद की दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली।

अपने राजनीतिक व्यंग्य चित्रों के लिए मशहूर येसुदासन को केरल सरकार से कई बार सर्वश्रेष्ठ व्यंग्य चित्रकार का पुरस्कार मिला। उन्होंने स्वदेश अभिमानी पुरस्कार, बी एम गफूर पुरस्कार, वी सम्बाशिवन मेमोरियल पुरस्कार, पी के मंत्री मेमोरियल पुरस्कार और एन वाई पायली पुरस्कार भी जीता।

अलप्पुझा जिले के भरईक्कावु में 1938 में जन्मे येसुदासन ने लंबे समय तक मलायाला मनोरमा के साथ व्यंग्य चित्रकार के तौर पर काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में जनयुगम और शंकर्स वीकली के साथ भी काम किया।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने येसुदासन के निधन पर शोक जताया और कहा कि व्यंग्य चित्रों के क्षेत्र ने एक अनोखी प्रतिभा को खो दिया है। उन्होंने कहा कि येसुदासन ने अपने व्यंग्य चित्रों के जरिए न केवल एक दौर के राजनीतिक घटनाक्रम दिखाए बल्कि साहसिक ढंग से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया और जो कोई भी उनके काम को देखता है वह केरल का राजनीतिक इतिहास देख सकता है।