स्वर्गीय रामादेवी की पुण्यतिथि पर शुक्रवारको बड़ागणेशका विशेष शृंगार आयोजित किया गया। इस अवसरपर जहां प्रथमेश की भव्य झांकी सजायी गयी वहीं भजनों की बही सुरसरिता में श्रद्धालुओंने देर रात तक गोता लगाया। बाबा के शृंगारके दर्शनके लिए श्रद्धालुओंका तांता देर रात तक गोता लगाया। बाबा के शृंगारके दर्शनके लिए श्रद्धालुओंका तांता देर राततक लगा रहा। जय पाण्डेय और श्रीमती सुमन अग्रहरिने अपने भजनोंसे श्री गणेशकी वंदना की। पण्डित माता प्रसाद मिश्र, पंडित कवि शंकर मिश्र और सुश्री ममता टण्डनके कथक नृत्यने शमां बांध दिया। जो श्रद्धलु दर्शनके लिए आ रहे थे, वह रूक कर उसकी सराहना कर रहे थे। जब वायलिनपर सुखदेव मिश्र, तबला पर पंडित अशोक पाण्डेय और सारंगीपर संदीप मिश्रके बीच जुगलबंदी हुई तो पूरा दरबार तरंगित हो उठा।