लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनके परिवार की तुलना महाभारत के पात्रों से करते हुये कहा कि महाभारत के ये वही पात्र हैं जिन्होंने महाभारत करके भारत की प्रगति को पूरी तरह बाधित किये थे, उसी तरह उन इन लोगों ने फिर से जन्म लेकर प्रदेश के विकास को बाधित किया । शनिवार को यहां लोकभवन में आयोजित एक समारोह में नव चयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चार वर्ष के उनके कार्यकाल में प्रदेश के चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। योगी ने नियुक्ति पत्र पाने वालों से पूछा, क्या आपको अपने लिए किसी नेता, मंत्री या अधिकारी से सिफारिश करनी पड़ी, लेकिन यह पहले होता था, 2017 के पहले होता था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के परिवार को आड़े हाथों लेते हुये योगी ने कहा, कुछ खानदान ऐसे थे जिनको अलग-अलग भर्ती आवंटित हो जाती थी,काका, चाचा, नाना, मामा, पहले महाभारत में सुना होगा या 2012 से 2017 के बीच (सपा की सरकार का कार्यकाल) आपने देखा होगा। उन्होंने कहा, ये महाभारत के वहीं पात्र हैं, उन्हें फिर से जन्म लिया है। ये लोग जैसे महाभारत करके भारत की प्रगति को पूरी तरह बाधित किये थे उसी तरह इन लोगों ने फिर से प्रदेश के विकास को बाधित किया। योगी ने कहा, जब 2017 में मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया तो लोग पूछते थे कि प्रदेश कैसे चलेगा लेकिन मैंने कहा कि यह व्यापक संभावनाओं वाला प्रदेश है और यहां कोई कमी नहीं है, सिर्फ नेतृत्व की आवश्यकता है। सिस्टम वही है लेकिन अब उत्तर प्रदेश बदल गया है। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, एक भी जगह नियुक्तियों में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली। हमने स्वतंत्रता दी कि चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए, ईमानदारी पूर्ण होनी चाहिए और किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा, जब तक उत्तर प्रदेश योगी सरकार के हाथों में है तब तक आमजन को अपने बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
Related Articles
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एस्ट्राजेनेका ने COVID-19 वैक्सीन की सप्लाई में देरी पर भेजा लीगल नोटिस
Post Views: 561 पुणे. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि ब्रिटेन की दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने COVID-19 वैक्सीन की आपूर्ति में देरी को लेकर विनिर्माण भागीदार पुणे की SII को कानूनी नोटिस भेजा है. बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार पूनवाला ने बताया, ‘मैं कानूनी नोटिस पर टिप्पणी नहीं कर […]
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए हासिल की ये उपलब्धि
Post Views: 516 ई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शुक्रवार को ब्रिस्बेन के गाबा में शुरुआती एशेज टेस्ट के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की लड़ाई का शानदार तरीके से नेतृत्व किया। जो रूट ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में एक और अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में […]
UP Election 2022 LIVE Updates: यूपी चुनाव में पहले चरण में बंपर वोटिंग, कैराना में सबसे ज्यादा 65.30% मतदान
Post Views: 3,791 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के तहत प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान खत्म हो गया है. पश्चिमी यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 58 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान आगरा में 56.61 फीसदी, अलीगढ़ में 57.25, बागपत में […]