Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय वाराणसी

प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटीको वाराणसीसे जोडऩेके लिए आठ ट्रेनोंको कल दिखायेंगे हरी झंडी


नयी दिल्ली (आससे.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को वाराणसी व देश के अन्य हिस्सों से जोडऩे के लिये 8 टे्रनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री रेलवे से जुड़ी गुजरात की कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्न हिस्सों से जोडऩे के लिये वीडियो कांफें्रसिंग के जरिये रविवार को 11 बजे 8 टेऊनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री और रेलमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। केवडिय़ा को जोडऩे के लिये जिन ट्रेनों को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखायेंगे उनमें महामना एक्सप्रेस भी शामिल है, जो केवडिय़ा और वाराणसी के बीच साप्ताहिक आधार पर चलेगी। इसके अलावा दादर-केवडिय़ा एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस,निजामुद्दीन-केवडिय़ा संपर्कक्रांति,केवडिय़ा-रेवा एक्सप्रेस, चेन्नई-केवडिय़ा एक्सप्रेस और दो मेमू टेऊनों को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखायेंगे।