भदोही, ज्ञानपुर

प्रशासन का हाईअलर्ट, बाढ़ चौकियां क्रियाशील तो नाव संचालन पर रोक


क्रियाशील की गईं बाढ़ चौकियां, कर्मियों को हाईअलर्ट पर रहने का निर्देश


कोइरौना/ज्ञानपुर(भदोही)। गंगा में पिछले दो सप्ताह से जल वृद्धि होने के चलते नदी इन दिनों उफान पर है। नदी में विभिन्न बांधों से छोड़े गए पानी तथा चंबल से यमुना के आ रहे पानी से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके दृष्टिगत उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभी चौकियों को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील करने का निर्देश जारी किया है। तथा चौकियों पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि हर हाल में उपस्थित और चौकन्ने रहें। एसडीएम ने राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग बाल विकास विभाग एवं पंचायती व विकास विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों यथा अमीन लेखपाल आशा एएनएम चिकित्सक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं ग्राम पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाकर बाढ़ चौकियों पर मुस्तैद रहने तथा निगरानी रखने को अलर्ट किया है। ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के डीघ ब्लॉक से गुजरी गंगा नदी किनारे बसे गांवों को बाढ़ की समस्या से निबटने राहत एवं बचाव कार्य के दृष्टिगत सभी आठों चौकियों एवं आधा दर्जन उपचौकियों क्रमशः धनतुलसी स्थित श्री नारायण इंटर कॉलेज व लखनपुर भदरांव प्राथमिक पाठशाला व कटरा स्थित जूनियर हाईस्कूल व इटहरा स्थित शिवकरन मिश्र इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय इनारगांव व प्राथमिक विद्यालय कलिंजरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिलौर एवं प्राथमिक विद्यालय बिहरोजपुर को तत्काल प्रभाव से क्रियाशील करने का निर्देश एसडीएम ने पत्र जारी कर दिया है। बता दें 2013 में 81.200 मीटर अधिकतम जलस्तर जनपद में पिछले कई वर्षों में रहा है। किनारों से ऊपर बस्ती की ओर घुसने को बेताब गंगा के पानी को देख तटीय आबादी के ग्रामीण खौफजदा हो गए हैं।

एसडीएम ने छोटे व असुरक्षित नावों के संचालन पर लगाई रोक, थाना प्रभारियों को सक्रिय रहने का निर्देश


गंगा नदी बाढ़ के चलते उफान पर हैं। गांवों की ओर जल प्लावन का खतरा बढ़ गया है। जलस्तर वृद्धि एवं बाढ़ के दृष्टिगत एसडीएम ज्ञानपुर योगेंद्र साहू ने घाटों पर नावों से सवारियों के आने जाने में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है तो छोटी और असुरक्षित नावों तथा क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले समस्त नावों के संचालन पर पूर्णतया रोक लगाने का आदेश दिया है। एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक थाना ज्ञानपुर गोपीगंज कोइरौना ऊंज एवं सुरियावां को निर्देश दिया है कि जिन घाटों पर नावों से सवारियों का आना जाना है वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। तथा छोटी एवं असुरक्षित नौका एवं क्षमता से अधिक नावों के संचालन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना या आपदा की स्थिति उत्पन्न ना हो। आदेश न मानने वाले नाविकों आदि पर कार्रवाई करने एवं नाव संचालन वाले घाटों पर पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने बाढ़ चौकियों पर भी तैनात कर्मचारियों को हाईअलर्ट पर रहने को कहा है।