देश की सबसे पुरानी राजीतिक पार्टी आज अपने ही अस्तित्व के लिए संघर्ष की लड़ाई लड़ रही है। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस अपना विपक्षी दल होने का दायित्व निभा रही है, जो लोकतंत्र के लिए काफी बेहतर है। अगले छ महीने के भीतर उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को ‘अपराध से मुक्त’ करने के वादे के साथ सत्ता में आई योगी सरकार ने इसे ‘अपराध युक्त’ प्रदेश बना दिया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अपराधियों का स्वर्ग बन गया है और चोरी, हत्या, महिलाओं तथा दलितों के खिलाफ अपराध राज्य में आम बात हो गयी है। प्रदेश की योगी सरकार असहाय बन गयी है और इन अपराधों को रोकने में असफल है। वाड्रा ने ट्वीट किया’ ”एनसीआरबी के आंकड़ के अनुसार महिलाओं तथा दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या तथा अपहरण के मामलों में हिंसक अपराधों के मामले में उप, टॉप पर है। प्रदेश सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तर प्रदेश में अपराधराज चरम पर है।”