खेल

प्रैक्टिस में उतरे जडेजा


खेल सकते हैं दूसरे टेस्ट
नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग-११ में कुछ बदलाव कर सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि जडेजा को बॉक्सिंग डे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली और पेसर मोहम्मद शमी सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट जहां पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गए हैं तो वहीं शमी की कलाई में फ्रैक्चर है। विराट की जगह अजिंक्य रहाणे अब टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में २६ दिसंबर से खेला जाएगा। माना जा रहा है कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा को उतार सकती है। इससे उसे मजबूती मिलेगी क्योंकि जडेजा गेंदबाजी तो कर ही सकते हैं, साथ ही बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। अपने करियर में अभी तक ४९ टेस्ट, १६८ वनडे और ५० टी२० इंटरनैशनल मैच खेल चुके जडेजा पर टीम मैनेजमेंट भरोसा जता सकता है। जडेजा अब तक अपने टेस्ट करियर में एक शतक और १४ अर्धशतक लगा चुके हैं। वह २१३ विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में अब तक ३५.२६ के औसत से कुल १८६९ रन बनाए हैं। टीम इंडिया के नियमित कप्तान अब सीरीज के शेष तीनों मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। वह पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गए हैं। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे अब टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। स्टार पेसर मोहम्मद शमी कलाई में फ्रैक्चर के बाद सीरीज के अगले तीनों मैच नहीं खेल पाएंगे।