Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

फारूक अब्दुल्ला बोले- कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए माहौल ठीक नहीं,


  1. श्रीनगर, । नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया है। फारूक अब्दुल्ला ने ये आरोप ऐसे समय में लगाया है जब अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं।

इंडिया टुडे से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में हाल ही हुई नागरिकों की हत्याओं पर कहा कि इन आतंकी हमलों में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी मारे गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि घाटी का माहौल अभी कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए ठीक नहीं है।

370 बहाली की उठाई मांग

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में तब तक शांति नहीं आ सकती जब यहां अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल नहीं कर दिया जाता है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं।