Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 29 लोगों की मौत, 17 लापता


  • दक्षिणी फिलीपींस में 90 से अधिक लोगों को ले जा रहा एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, फिलीपींस के सेना प्रमुख ने ये जानकारी दी है.

जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि सी-130 विमान सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर लैंड करने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

जलते हुए मलबे से दर्जनों लोगों को निकाला जा चुका है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस दुर्घटना में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 50 लोग घायल भी हुए हैं और क़रीब 17 लोग अब भी लापता हैं.

सोबेजाना ने कहा, “राहत और बचावकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं, हम प्रार्थना कर रहे हैं कि हम और लोगों की जान बचा सकें.”

“यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. विमान रनवे से चूक गया, उसे संभालने की कोशिश असफल रही और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”

स्थानीय मीडिया में हादसे की जो तस्वीरें आयी हैं उनमें कई इमारतों के ऊपर धुंए का गुबार साफ़ नज़र आ रहा है.

जोलो के निकट विमान दुर्घटना हुई हैमध्य फिलीपींस में बारिश हो रही है, लेकिन ये साफ़ नहीं है कि हादसा ख़राब मौसम के कारण हुआ या नहीं.

सुलु के मुख्य शहर जोलो में हवाई अड्डा एक पहाड़ी इलाके से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां सेना अबू सय्यफ नाम के चरमपंथी गुट से लड़ाई लड़ रही है. इसमें से कुछ उग्रवादियों ने खुद को इस्लामिक स्टेट समूह से जोड़ लिया है.