पटना

फुलवारीशरीफ: अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार


देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद

फुलवारीशरीफ। पटना के बेऊर थाना की पुलिस ने बाईपास में एक पेट्रोल पम्प के पास अहले सुबह एक बाइक सवार तीन बदमाशों को उस समय धर दबोचा जब वे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में जमा हुए थे। पुलिस को इनके पास से तलाशी के क्रम में एक लोडेड देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। ट्रेनी डीएसपी सह बेऊर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान एक ग्लैमर बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने टोका तो वेलोग भागने लगे।

उसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के क्रम में उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाशों में शेखपुरा जिला निवासी साहेब कुमार, किंजर अरवल निवासी नाबालिग बदमाश सुधीर एवं नालन्दा के मानपुर निवासी नाबालिग बदमाश वाल्मीकि पांडेय पटना में भूपतिपुर इलाके में किराये में रहते हैं। जिनका पेशा आपराधिक वतदातों को अंजाम देना है।

साहेब कुमार पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। साहेब को जेल भेज दिया गया, जबकि सुधीर और वाल्मीकि पांडेय को बाल सुधार गृह भेजा गया है।