पटना

फुलवारीशरीफ: आधी रात में लगी भीषण आग, दस दुकानें खाक


फल व सब्जी की दुकानों में रखा लाखों का सामान बर्बाद

फुलवारीशरीफ। पटना के गौरीचक बाजार में फुटपाथ पर लगी दुकानों में रविवार सोमवार की अर्ध रात्रि अचानक आग लग गयी। इस अग्निकांड में देखते ही देखते दस दुकानों को आग ने अपनी लपेटें में ले लिया।

धू-धू कर जल रही दुकानों से उठती आग की लपटों को देख हडक़म्प मच गया। गौरी चक थाना पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत से घंटों बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका लेकिन तब तक गरीब दुकानदारों का सारा फल सब्जी जलकर खाक हो चुका था।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगा है जिसने कई दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट ला दिया है। कई दुकानों में सोमवारी को लेकर फलों की खेप मंगवाकर रखा गया था लेकिन सबकुछ जलकर अग्नि की भेंट चढ़ गया।

इस अग्निकांड में प्रभावितों में कन्हैया कुमार पिता स्वर्गीय कारू साव, ग्राम गौरीचक, सन्नी कुमार पिता स्वर्गीय राजा राम साव, ग्राम गौरीचक, रेनू देवी पति इंद्रजीत साव ग्राम गौरीचक, अर्जुन ठाकुर पिता देव प्रसाद ठाकुर   ग्राम-अल्लाबक्सपुर, अनिल ठाकुर पिता स्वर्गीय देव प्रसाद ठाकुर ग्राम-अल्लाबक्सपुर, मंजू देवी पति अरुण साव ग्राम गौरीचक, बुलकन ठाकुर पिता स्वर्गीय जयनन्दन ठाकुर ग्राम बाली, सुनील ठाकुर पिता स्वर्गीय देव प्रसाद ठाकुर ग्राम-अल्लाबक्सपुर एवं रवि कुमार पिता स्वर्गीय राजाराम साव ग्राम गौरीचक शामिल हैं। पीडि़त दुकानदारों ने बताया कि करीब 3 लाख की क्षति अग्निकांड में हुई है।

वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजलक्ष्मी सिंह ने अग्निकांड प्रभावितों को तत्काल 9800 रुपये अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराने की मांग अंचलाधिकारी (संपतचक) एवं अनुमंडलाधिकारी (पटना सदर) से की है। इस मामले में गौरीचक थाना में दुकानदारों ने मदद की गुहार भी लगायी है।