ठाणे। आजकल बच्चों में फोन के इस्तेमाल करने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। छोटे बच्चों से लेकर टीनएजर भी घंटों फोन में अपना समय बिताते हैं। स्मार्टफोन के नाम पर नए-नए ‘मैसेजिंग एप’ होते हैं जिसको बच्चे यूज करते हैं। जब माता-पिता बच्चों को फोन कम यूज करने के लिए रोक-टोक लगाते हैं तो बच्चे नहीं मानते।
महाराष्ट्र में जब एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को फोन पर एक एप डाउनलोड करने के लिए मना किया था बस इसके बाद बेटी ने जो खौफनाक कदम उठाया उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
यह दर्दनाक खबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले की है। जहां पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को मोबाइल फोन पर ‘मैसेजिंग एप’ डाउनलोड किए जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद 16 वर्षीय एक किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पिता ने ‘स्नैपचैट’ ऐप डाउनलोड करने से किया था मना
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना डोम्बिवली इलाके के निलजे में शुक्रवार रात हुई। मनपाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की ने अपने मोबाइल फोन पर ‘स्नैपचैट’ एप डाउनलोड की थी और जब उसके पिता ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा तब वह नाराज हो गयी।
नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि लड़की ने शुक्रवार रात अपने घर के एक कमरे में पंखे से कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया।