News TOP STORIES बंगाल

बंगाल में चुनाव के बीच संक्रमितों की संख्या में तेजी से आई उछाल,


  1. नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस ने तबाही बड़े पैमाने पर मचा दी है। हालांकि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार तक ने अपने स्तर पर तात्कालिक कदम उठाकर रोकथाम का प्रयास कर रही है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के सामने सारे प्रयास फेल नजर आ रहे है। इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल में कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है। राज्य में टेस्ट के बाद हर दूसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित नजर आ रहे है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भी चल रहे है। लेकिन चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने से संक्रमितों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं एक तरफ देश भर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा धराशायी होती जा रही है। देश के कई राज्यों के अस्पतालों में बेड्स,ऑक्सीजन तक की कमी से जूझना आम बात हो गई है। कोलकाता की बात करें तो आरटी-पीसीआर जांच होने पर जो रिपोर्ट सामने आ रहे है वो चौंकाने वाले है। प्रत्येक 2 में से 1 व्यक्ति पॉजिटिव हो रहे है। जबकि राज्य में यह आंकड़ा 4 में से 1 का औसत है।