बगहा (आससे)। बगहा के शास्त्रीनगर में जहां गंडक नदी में नहाने के क्रम में चार बच्चे डूब गए।वही डूब रहे बच्चों की चिल्लाने की आवाज से आसपास रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी और उनके द्वारा दो बच्चों का सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया गया। वही अभी दो बच्चे लापता है। नदी से रेस्कयू किए गए दोनों बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लेकिन दो बच्चे गंडक नदी में अभी भी लापता है। जिसकी तलाश स्थानीय ग्रामीण और गोताखोर की मदद से की जा रही है। खबर मिलने तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लापता बच्चों की पहचान अभिषेक राज और अंशु राज के रुप में की गई है।
घटना के सूचना मिलते ही बगहा एक के सीओ उदय शंकर मिश्र और नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार,सीआई छोटू उरांव गंडक नदी तट पर पहुंचे है।लेकिन नदी में लापता बच्चों का पता नहीं चल पाया है।वही गंडक नदी से निकाले गए दो बच्चे इमरान अंसारी और सूरज कुमार खतरे से बाहर है और उनका इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।