नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बजटसे उद्योग,निवेश,बुनियादी ढांचा क्षेत्र में होंगे सकारात्मक बदलाव-प्रधानमंत्री


नयी दिल्ली (आससे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बजट से उद्योग, निवेश और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बहुत सकारात्मक बदलाव होंगे। उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस बजट में आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को देखा जा सकता है। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये बजट पर अपनी प्रतिक्र्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और आरोग्य पर आधारित इस बजट से सबको फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसमें कई बदलावों का प्रावधान किया गया है जिससे देश के विकास और रोजगार सृजन में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं का जीवन बेहतर और सुगम बनाने के लिए कई प्रावधान किये गये हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में बुनियादी ढांचे और सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन उद्योगों के लिए बजट को पिछले वर्ष की तुलना में दुगुना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर करने वाला है, इससे प्रत्येक नागरिक प्रगति के रास्ते पर बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि इसमें नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आम लोगों का जीवन सुगम बनाने पर जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने राजकोषीय स्थिरता के साथ तालमेल बिठाते हुए बजट का आकार बढ़ाने पर जोर दिया लेकिन नागरिकों पर दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा, सरकार ने हमेशा बजट को पारदर्शी रखने की कोशिश की है।