वाराणसी

बड़ागांव में तीन स्थानों पर मारपीट, चार घायल


बडागांव । क्षेत्र में बुधवार को सांयकाल तीन अलग अलग गांवों में   हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये जिसमें एक घायल की हालत चिंताजनक होने पर मंडलीय अस्पताल  रेफर कर दिया गया है। घायल पक्षों ने विपक्ष के आधा दर्जन नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट की पहली घटना बाबतपुर निबाह ताल स्थित एक कालेज के गेट पर हुई जिसमें चिउरापुर गांव के विशाल सिंह व आशू सिंह अपने साथ आधा दर्जन अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर काजीसराय गांव निवासी विद्याशंकर सेठ व आशीष यादव को रोककर वाद विवाद करते हुए लाठी डंडा से मारने पीटने लगे जिसमें दोनों के घायल होने के साथ ही उनकी बाईक व मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गई। दुसरी घटना बढवापुर चकखरावन गांव में दुकान पर अंडा लेने गये अभिषेक पटेल को दुकान पर पहले से मौजूद त्रिभुवन पटेल ने मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया घायल के पिता विजयशंकर पटेल ने हमलावर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तीसरी घटना थाना क्षेत्र के टडिय़ा गांव में देर शाम आनंद कुमार नामक युवक शराब के नशे में धूत होकर अपने ही गांव के शिवमोहन बेनवंशी के दरवाजे पर जाकर गाली गलौज देने लगा विरोध करने पर नशे में चूर युवक और उसके परिजन शिवमोहन को लाठी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिए घायल का प्राथमिक उपचार  करने के बाद चिकित्सको ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।