उत्तर प्रदेश लखनऊ

बर्फीली हवाओंने बढ़ायी गलन, यूपी में शीतलहर तेज


लखनऊ(एजेंसी)। पहाड़ों से आ रही उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा से उत्तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन भरी ठण्ड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। इस दरम्यान कहीं-कहीं धूप नहीं निकलेगी यानि ‘कोल्ड डेÓ रहेगा। राज्य के कुछ इलाकों में सुबह व रात में घना कोहरा छाया रहने के भी आसार जताये गये हैं। बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर दिन में धूप नहीं निकली। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के पूर्वी इलाकों में भी मौसम का यही हाल रहा। बीते चौबीस घण्टों के दरम्यान प्रदेश का सबसे ठण्डा स्थान चुर्क रहा जहां रात का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बरेली मण्डलों में रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। बरेली सहित प्रदेश के कई इलाकों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। राज्य में सर्द हवा की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट का सिलसिला जारी है। वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ मण्डलों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई। गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ।