उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपीमें बजट की तैयारी शुरू


लखनऊ। यूपी के बजट सत्र की तैयारियां अब धीरे धीरे तेज होने लगी है। राज्य सरकार बड़े अर्थशास्त्रियों के साथ बजटकी रूपरेखा को लेकर लगातार मंथन कर रही है। प्रदेश सरकार आमलोगों को ध्यान में रखकर बजट तैयार करवा रही है। संभावना है कि अगले माह १८ से २० फरवरी के बीच आमबजट विधानसभा में पेश किया जायेगा। इस बार का बजट अन्य वर्षो की तुलना में बड़ा होने का अनुमान है। बजट में अयोध्या, काशी सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के लिए धन का ज्यादा आवंटन होगा। सरकार की महत्वाकाक्षी योजना स्मार्टसिटी के लिए भी बजट में व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त आगामी साल में यूपी में होने वाली ले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बजट में और भी कई घोषाणायें की जा सकती है। प्रदेश भर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गरीब और मध्यमवर्ग केलोगों कोलेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। प्रदेश की आमजनता को भी प्रदेश सरकार के बजट से काफी उम्मीदें है।