बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूसी) के महासचिव एडवोकेट राणा दासगुप्ता, ने कहा कि बांग्लादेश के 20 जिलों में दुर्गा पूजा के दौरान धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा किए गए हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई 70 अन्य घायल हो गए।
दासगुप्ता ने शनिवार को चटगांव प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कट्टरपंथी हमलावरों ने अल्पसंख्यकों के 70 से अधिक पूजा स्थलों, 30 घरों 50 दुकानों में तोड़फोड़ की, आग लगा दी लूटपाट की।
मानवाधिकार कार्यकर्ता नूरजहां खान, लीरहो के महासचिव अशोक साहा, प्रोफेसर जिनोबोधि भांते ने पूर्व नियोजित सांप्रदायिक हमले के खिलाफ न्याय के लिए लड़ने के लिए परिषद के नेताओं के साथ प्रतिबद्धता की कसम खाई है।