वाराणसी

बाबतपुर एयरपोर्ट पर24 घंटे बाद उड़ा इंडिगो का विमान


वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को इंडिगो एयरलाइंस भुनेश्वर के विमान में तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान नहीं भर सका।
जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस का विमान संख्या 6ई 7972 भुवनेश्वर के लिये वाराणसी एयरपोर्ट से रात्रि 7:25 बजे 16 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने जा रहा था कि विमान के पायलट को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी हुईं। विमान के पायलट ने जिसकी सूचना एयरलाइंस को दी,विमान को वापस एप्रन पर लाया गया। जिसकी तकनीकी खराबी दूर करने का प्रयास किया गया।वही एयरलाइंस के द्वारा दिल्ली से इंजीनियरो की टीम को बुलाया गया विमान में आई तकनीकी खराबी को देर रात तक दूर नहीं हो सका विमान को एप्रन पर ग्राउंड कर दिया गया। जिसे लेकर विमान यात्री हंगामा करने लगे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। एयरलाइंस के अधिकारियों के द्वारा समझाने के बाद यात्री शांत हुए। यात्रियों को एयरलाइंस के द्वारा रात्रि ठहरने का प्रबंध किया गया। विमान में आये तकनीकी खराबी को दूर करने दिल्ली से इंजीनियर भुलाए गए थे। जिसके बाद भी विमान को ठीक करने में 24 घण्टे का समय बीत गया। दिल्ली से आये विशेष तकनीकी टीम के द्वारा अथक प्रयास के बाद इंडिगो का विमान संख्या 6ई 7972 सोमवार को साम उड़ान भरने हेतु तैयार हुआ ।विमान के ठीक हो जाने के बाद वाराणसी से भुवनेश्वर जाने वाले विमान यात्रियों को एयरलाइंस द्वारा 24 घण्टे बाद एयरपोर्ट पर बुलाया गया। और सकुशल विमान में बैठाया गया। वाराणसी एयरपोर्ट से विमान शाम 7:30 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरा। उड़ान भरने के बाद विमान यात्रियों ने राहत की सास ली। हला की अधिकारियों का कहना है कि रविवार को विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते विमान भुवनेश्वर के लिए उड़ान नही भर सका था। सोमवार को देर शाम 7: 30 बजे विमान भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरा।